
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: टिकट विवाद के चलते बुक माय शो को परेशानियों का सामना
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों को लेकर चल रहे विवाद में बुक माय शो को मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुक माय शो के CEO और तकनीकी प्रमुख को फिर से सम्मन जारी किया है। बिग ट्री एंटरटेनमेंट, जो बुक माय शो की पैरेंट कंपनी है, के CEO आशीष हेमरजानी को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से जुड़े मामले में यह दूसरा सम्मन प्राप्त हुआ है।
EOW ने आशीष हेमरजानी को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। हाल ही में भेजे गए इस सम्मन में उन्हें आज उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
आशीष हेमरजानी ने पुलिस के सम्मन का जवाब नहीं दिया है, और उन्हें अब तक दो सम्मन मिल चुके हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष ने ना तो अपने वकील के माध्यम से और ना ही किसी प्रतिनिधि के जरिए जवाब दिया है। अगर उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, तो पुलिस दोबारा सम्मन भेजेगी और कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई कर सकती है। पिछला सम्मन आशीष को 27 सितंबर को पेश होने के लिए मिला था, लेकिन सवाल यह है कि क्या वे आज पूछताछ के लिए हाजिर होंगे, क्योंकि पुलिस का कहना है कि दोनों लोग उनके संपर्क में नहीं हैं।
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट पर विवाद: टिकटों की कीमतें लाखों में पहुंची
अगले साल जनवरी में मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे ही टिकट बुक माय शो पर खुले, उनकी कीमतें लाखों तक पहुंच गईं, जिससे यह मामला काफी चर्चा में आ गया। कोल्डप्ले एक रॉक और पॉप बैंड है, जिसके दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं, और भारत में भी इसके लाखों प्रशंसक हैं। इस कारण कोल्डप्ले के प्रति दीवानगी कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हालांकि, जब बुक माय शो के CEO पर टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगा, तो यह मामला भारत में एक नए विवाद के रूप में उभरा।
Source: Abp news
Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर।. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today