Responsive Menu
Add more content here...

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों से 20 लाख छात्रों के नाम कटे, नीतीश सरकार की सहयोगी पार्टी भी विरोध में उतरी

Spread the love

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा जारी निर्देश के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं. भाकपा माले ने स्कूल से बच्चे का कटने का विरोध जताया है.

पटना: बिहार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department)  द्वारा अनुपस्थित रहने के कारण 20 लाख से अधिक छात्रों के नाम सरकारी स्कूलों से काटे जाने के कारण नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar) को विरोधियों के साथ-साथ अपने सहयोगियों के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में जिन बच्चों के सरकारी स्कूलों से नाम काटे गए हैं उनमें 2.66 लाख छात्र ऐसे हैं जिन्हें 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था. एक अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने एक सितंबर, 2023 से उपस्थिति में सुधार के लिए अभियान शुरू करने के बाद अब तक (19 अक्टूबर, 2023 तक) सरकारी स्कूलों से 20,60,340 छात्रों के नाम काट दिए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) द्वारा जारी निर्देश के बाद यह अभियान शुरू किया गया है.

पाठक ने दो सितंबर, 2023 को सभी जिलाधिकारियों को लिखे एक पत्र में लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को निष्कासित करने और निजी स्कूलों या कोटा जैसे दूर-दराज के स्थानों में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों की ‘ट्रैकिंग’ करने जैसे कठोर कदम उठाने का आदेश दिया था जबकि बाकी उपस्थित रहने वाले बच्चे पाठ्यपुस्तकों और पोशाक के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना का लाभ उठा सकते हैं.

यह विभाग द्वारा लिया गया एक तानाशाही निर्णय है- संदीप सौरव  

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) लिबरेशन के विधायक संदीप सौरव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह विभाग द्वारा लिया गया एक तानाशाही निर्णय है. विभाग को छात्रों के करियर के साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है. विभाग को पता होना चाहिए कि सरकारी स्कूल अभी भी शिक्षक और कक्षाओं की भारी कमी का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि विभाग छात्रों की 100 प्रतिशत उपस्थिति की उम्मीद कैसे कर सकता है, जब उच्च कक्षाओं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं हैं? यह विभाग की जिम्मेदारी है कि वह पहले सरकारी स्कूलों में सभी बुनियादी ढांचागत और शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करे और फिर छात्रों के लिए अनिवार्य उपस्थिति नियम लागू करे.

इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं- भाकपा 

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व जेएनयूएसयू महासचिव सौरव ने कहा कि हम शिक्षा विभाग के इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं. भाकपा माले बिहार में महागठबंधन सरकार की सहयोगी है. वहीं, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘अगर बिहार में सरकारी स्कूल शिक्षकों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं, तो छात्रों के पास कोई विकल्प नहीं होगा… वे (छात्र) निश्चित रूप से अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में शामिल होंगे.’

सरकार द्वारा छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है- नेता प्रतिपक्ष 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार राज्य में सरकारी स्कूलों की बिगड़ती स्थिति को सुधारने में बुरी तरह विफल रही है. मुझे कहना होगा कि बिहार में शिक्षा प्रणाली में गंभीर कमियों को छिपाने के लिए राज्य सरकार द्वारा छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है. हम उन छात्रों के नामांकन की तत्काल बहाली की मांग करते हैं जिनके नाम काट दिए गए हैं. 

बिहार में 75,309 सरकारी स्कूल हैं

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. बिहार में 75,309 सरकारी स्कूल हैं. केके पाठक ने दो सितंबर को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘राज्य में ऐसे स्कूल हैं जहां छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है. यह गंभीर चिंता का विषय है. इसके लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) के हस्तक्षेप की आवश्यकता है.’ सभी संबंधित डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों में ऐसे पांच स्कूलों का चयन करें और अनुपस्थित छात्रों के माता-पिता से छात्रों की उपस्थिति में सुधार के लिए संवाद करें. शिक्षा विभाग को शिकायत मिली है कि डीबीटी योजनाओं का लाभ लेने के लिए छात्रों ने सिर्फ सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है, जबकि वे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं.

‘300 करोड़ रुपये की बचत होगी’

वहीं, कुछ छात्रों के राज्य के बाहर (राजस्थान के कोटा में) रहने की भी जानकारी मिली है. पाठक ने अपने पत्र में लिखा था कि ऐसे छात्रों का पता लगाया जाना चाहिए और इन छात्रों का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए, जो केवल डीबीटी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी स्कूलों में नामांकित हैं. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि ‘‘विभाग छात्रों को सालाना 3000 करोड़ रुपये का डीबीटी लाभ प्रदान करता है. यदि ऐसे छात्रों में से 10 प्रतिशत का भी नामांकन रद्द कर दिया जाता है, जो केवल डीबीटी लाभ के उद्देश्य से यहां नामांकित हैं, तो सीधे 300 करोड़ रुपये की बचत होगी जिसका उपयोग कुछ अन्य कार्यों के लिए किया जा सकता है.’

source by : abp live

Read More : ‘Shut Unauthorised Madrassas Or Pay Rs 10000 Fine Per Day’: UP Government

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *