
11:30 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: केजरीवाल को दे देना चाहिए इस्तीफा – वीरेंद्र सचदेवा
भाजपा के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल को जमानत मिल गई होगी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. अगर वह मुख्यमंत्री के कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकते और अगर वह सच्चे हैं तो उन्हें इन परिस्थितियों में इस्तीफा दे देना चाहिए”
11:28 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं’
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सत्यमेव जयते.. सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.”
सत्यमेव जयते..
— Atishi (@AtishiAAP) September 13, 2024
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। https://t.co/WCrQBkEluY
11:25 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: सुनीता केजरीवाल ने दी सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई…”
11:23 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: यह सत्य की जीत है, अदालत के फैसले का सम्मान
आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने एएनआई से बातचीत में कहा, “यह न केवल पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश और हर उस व्यक्ति के लिए एक बड़ा दिन है, जिसका न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास है… यह सत्य की जीत है. हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं.”
11:21 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: ‘सीबीआई गिरफ्तारी और हिरासत जारी रखने को उचित नहीं ठहरा सकती’
जस्टिस भुइयां ने कहा कि सीबीआई गिरफ्तारी और हिरासत जारी रखने को उचित नहीं ठहरा सकती, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के टालमटोल वाले जवाबों का हवाला दिया.
11:18 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: सौरभ भारद्वाज ने सीबीआई की आलोचना की
सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सीबीआई की आलोचना की.
#WATCH | Delhi: Supreme Court grants bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in a corruption case registered by CBI in the alleged excise policy scam.
— ANI (@ANI) September 13, 2024
Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "Today's newspapers say that around 40 people were made accused and only 2 people remained in… pic.twitter.com/LMzwX8x3Zm
11:16 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: एक बार फिर झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में सत्य की जीत हुई – सिसोदिया
आप के मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज एक बार फिर झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में सत्य की जीत हुई है. मैं एक बार फिर बाबा साहेब आंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को नमन करता हूं, जिन्होंने 75 साल पहले आम आदमी को किसी भी भावी तानाशाह के खिलाफ मजबूत किया था.”
झूँठ और साज़िशों के ख़िलाफ़ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 13, 2024
एक बार पुनः नमन करता हूँ बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था. pic.twitter.com/2yJDqz2W6w
11:12 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: आप ने सोशल मीडिया पर कहा- ‘सत्यमेव जयते’
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘सत्यमेव जयते’
11:10 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: जस्टिस सूर्यकांत ने सीबीआई की गिरफ्तारी को माना वैध
अब जस्टिस सूर्यकांत अपना फैसला पढ़ रहे हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने अपने आदेश में कहा, सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी कानूनी है. केजरीवाल को 10 लाख रुपये के जमानत बांड पर रिहा किया जाएगा. दिल्ली के सीएम को सार्वजनिक रूप से मामले पर टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, जस्टिस भुइयां ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में जस्टिस सूर्यकांत से अलग राय रखी है.
11:07 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: सीबीआई की गिरफ्तारी ईडी मामले में जमानत देने में बाधा डालने के लिए
अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए न्यायमूर्ति भुइयां ने कहा, “सीबीआई की गिरफ्तारी शायद केवल ईडी मामले में केजरीवाल को जमानत देने में बाधा डालने के लिए की गई थी.”
11:04 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: सीएम ऑफिस में प्रवेश को लेकर आपत्ति, लेकिन बाद में हुए सहमत
न्यायमूर्ति भुइयां ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश करने या फाइलों पर हस्ताक्षर करने से रोकने पर आपत्ति व्यक्त की, लेकिन अंततः वे इन शर्तों पर सहमत हो गए, जैसा कि ईडी मामले में उन्हें जमानत देते समय एक अन्य पीठ ने लगाया था.
11:04 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: ‘पिंजरे में बंद तोता’ वाली धारणा खत्म करे सीबीआई – सुप्रीम कोर्ट
न्यायमूर्ति भुइयां ने कहा, “सीबीआई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके ‘पिंजरे में बंद तोता’ वाली धारणा खत्म हो. उसे पूरी तरह पारदर्शी होना चाहिए.”

10:57 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: फिर दोहराई जमानत नियम है और जेल अपवाद वाली बात
जस्टिस भुइयां ने कहा, “जमानत नियम है और जेल अपवाद है. सभी अदालतों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अभियोजन और मुकदमे की प्रक्रिया अपने आप में सजा का रूप न बन जाए.”
10:56 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: गिरफ्तारी के तरीके पर उठाए सवाल
अपने फैसले में जस्टिस भुइयां ने सीबीआई की ओर से दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार करने के समय और तरीके पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, “असहयोग का मतलब खुद को दोषी ठहराना नहीं हो सकता, इसलिए इस आधार पर सीबीआई की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी अस्वीकार्य है”
10:55 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: जस्टिस कांत ने स्वतंत्रता और त्वरित सुनवाई के मुद्दे पर दिया जोर
अपने फैसले में जस्टिस कांत ने स्वतंत्रता और त्वरित सुनवाई के मुद्दे पर जोर दिया. जस्टिस भुइयां ने दिल्ली के सीएम को नियमित जमानत दिए जाने के मुद्दे पर भी जस्टिस कांत से सहमति जताई.
10:51 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: केजरीवाल को मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को जमानत दी.
10:48 AM (IST) • 13 Sep 2024
केस पर टिप्पणी न करें
जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने जमानत के लिए 10 लाख के 2 मुचलके की बात कही. साथ ही केस पर टिप्पणी न करने को कहा. जज ने कहा कि मुकदमे में सहयोग करें.
10:45 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: जमानत पर रिहाई का आधार बनता है – सुप्रीम कोर्ट
जज- नियमित ज़मानत के सवाल पर हमने चर्चा की है
जज- कई फैसलों में किसी को बिना मुकदमा लंबे समय तक बंद रखना गलत माना गया है.
जज- ऐसा तभी किया जाता है जब उस व्यक्ति के बाहर आने से केस को या समाज को कोई नुकसान पहुंचने का अंदेशा है.
जज- मामले में आरोपियों, गवाहों और दस्तावेजों की बड़ी संख्या है. मुकदमे में समय लगेगा
जज- इसलिए जमानत पर रिहाई का आधार बनता है.
10:44 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: सीबीआई की गिरफ्तारी वाली केजरीवाल की याचिका खारिज
जस्टिस सूर्यकांत अपना फैसला पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले में 3 मुद्दे तय किए गए हैं. प्रक्रियागत उल्लंघनों के संबंध में, जस्टिस कांत ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई की ओर से दायर गिरफ्तारी के संबंध में केजरीवाल की याचिका खारिज की.
10:43 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: अमैजिस्ट्रेट की अनुमति से दूसरे केस में हिरासत में लेना कोई गलत नहीं – सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस सूर्य कांतने कहा- हमने गिरफ्तारी की वैधता और रिहाई के आवेदन पर विचार किया है. यह भी देखा है कि चार्जशीट दाखिल हो जाने से क्या अंतर पड़ा है. जस्टिस सूर्य कांत ने कहा न्यायिक हिरासत में रहते हुए मैजिस्ट्रेट की अनुमति से दूसरे केस में पुलिस हिरासत में लिए जाने में कोई गलती नहीं.
10:41 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: दो फैसले पढ़ेंगे जज
केजरीवाल पर फैसले के लिए बेंच बैठी. जज 2 अलग-अलग फैसले पढ़ेंगे.
10:40 AM (IST) • 13 Sep 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: दो याचिकाओं पर होनी है सुनवाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमानत से इनकार करने और संघीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की ओर से उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक को 26 जून को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था.