Responsive Menu
Add more content here...

झारखंड में 1556 जूनियर इंजीनियर की होगी बहाली, 25 मई से 24 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

Spread the love

जेएसएससी की ओर से डिप्लोमा स्तर (जूनियर इंजीनियर) के 1556 पदों पर बैकलॉग व नियमित नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. बैकलॉग के 11 तथा नियमित नियुक्ति के 1545 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके रोजगार की तलाश कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. हेमंत सोरेन की सरकार जल्द ही डेढ़ हजार से अधिक जूनियर इंजीनियर की बहाली करने जा रही है. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है. इस सरकारी नौकरी (Jharkhand Mein Sarkari Naukri) के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 25 मई से 24 जून तक डिप्लोमाधारी इंजीनियर आवेदन कर सकेंगे.

ads.

1556 पदों पर बैकलॉग व नियमित नियुक्ति होगी

जेएसएससी की ओर से डिप्लोमा स्तर (जूनियर इंजीनियर) के 1556 पदों पर बैकलॉग व नियमित नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. बैकलॉग के 11 तथा नियमित नियुक्ति के 1545 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) के 44 पद, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 55 व पाइपलाइन इंस्पेक्टर के 16 पद भी शामिल हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.

26 जून की आधी रात तक परीक्षा शुल्क का करें भुगतान

आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए 25 मई से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. अभ्यर्थी 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. 26 जून की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान तथा फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए 28 जून की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. 29 जून से लेकर एक जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, इमेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. हर सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेगा, जबकि हर गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होंगे.

Source: Prabhat Khabar

Read more –  जिसने रची थी मुंबई 26/11 हमले की साजिश, पाकिस्तानी मूल का वो कनाडाई बिजनेसमैन जो लाया जाएगा भारत

May 18, 2023

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ  THE INSIGHT TODAY पर . Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *