Responsive Menu
Add more content here...

पीएम मोदी साल 2019 से कितनी बार गए विदेश और कितने रुपये खर्च? सरकार ने संसद में बताया

Spread the love
PM Modi Foreign Visit: सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के विदेशी दौरों पर खर्च के आंकड़े संसद में पेश किए हैं.

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं और इस पर होने वाले खर्च की अक्सर चर्चा होती है. इसी को लेकर सरकार ने आंकड़े पेश किए हैं. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में इन यात्राओं का ब्यौरा दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने सदन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 से अब तक 21 विदेश यात्राएं की हैं जिन पर 22.76 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए.” इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रपति के विदेशी दौरों का भी ब्यौरा दिया और कहा, “राष्ट्रपति ने साल 2019 से विदेशों की 8 यात्राएं कीं जिन पर 6.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई. सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए 6,24,31,424 रुपये, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22,76,76,934 रुपये और विदेश मंत्री के दौरे के लिए 20,87,01,475 रुपये की राशि खर्च की है.”


किसने कितनी विदेश यात्राएं कीं?

मुरलीधरन ने कहा कि साल 2019 से राष्ट्रपति ने आठ विदेश यात्राएं कीं, वहीं प्रधानमंत्री ने 21 और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 86 विदेश यात्राएं कीं. साल 2019 के बाद से, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बार जापान, दो बार अमेरिका और एक बार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की. राष्ट्रपति की आठ यात्राओं में से 8 यात्रा रामनाथ कोविंद ने की थी जबकि वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सितंबर में ब्रिटेन का दौरा किया था.

पीएम मोदी की संभावित अमेरिका यात्रा

इस यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'हम इस तरह की मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं कर सकते. हम उचित समय पर हाई लेवल यात्रा की घोषणा करेंगे. इस समय, मुझे किसी विशेष तारीख या यात्रा की जानकारी नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि वहां यात्राएं चल रही हैं.' बागची ने कहा, 'इसलिए मुझे कुछ भी पहले से नहीं बताना चाहिए. मैंने ऐसी रिपोर्ट देखी है, लेकिन ऐसी किसी भी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से बचें.'

Source: Abplive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *