
PBKS vs RCB
IPL 2025 क्वालिफायर 1 हाइलाइट्स: RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह, हार के बावजूद टूर्नामेंट में बनी रही पंजाब
PBKS vs RCB, IPL 2025 क्वालिफायर 1 हाइलाइट्स: RCB ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदा, 9 साल बाद फाइनल में एंट्री
आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त देते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ RCB ने 9 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है — इससे पहले बेंगलुरु ने 2016 में फाइनल खेला था।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 101 रन पर सिमट गई। जवाब में RCB ने मात्र 10 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, और धमाकेदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया।

9 साल बाद IPL फाइनल में वापसी: RCB ने दिखाया दम, पंजाब की राह अभी बाकी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार IPL फाइनल 2016 में खेला था। उसके बाद कई बार प्लेऑफ में पहुंचने के बावजूद फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी। इस बार RCB ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 9 साल बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
RCB की जीत की नींव रखी सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने, जिन्होंने 3-3 विकेट झटके। वहीं, फिल साल्ट ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की।
कप्तान रजत पाटीदार के पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ। सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए, तो जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण पंजाब की टीम मात्र 101 रन पर सिमट गई।
पंजाब अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं
हालांकि पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वे आईपीएल 2025 से बाहर नहीं हुई हैं। पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में फिनिश करने के कारण उन्हें दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा। अब पंजाब का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा।
Read the latest and breaking Hindi WWW.HINDI.THEINSIGHTTODAY.COM and English news on WWW.THEINSIGHTTODAY.COM. Get unbiased, reliable, and fast updates on India and the world. Explore news from politics, sports, Bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs, and more. Stay informed anytime, anywhere by downloading The Insight Today mobile app now! Connect us WhatsApp channel The Insight Today