
Streambox Media ने भारत का पहला सब्सक्रिप्शन-बेस्ड TV OS लॉन्च किया है।
Micromax-बैक्ड स्टार्ट-अप कंपनी Streambox Media ने अपना स्मार्ट टीवी DorOS पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 24 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इनमें Amazon Prime Video, JioCinema, Disney+ Hotstar, SonyLIV, YouTube, Lionsgate Play, और Zee5 जैसे प्रमुख OTT ऐप्स शामिल हैं।
Streambox Media के फाउंडर और सीईओ अनुज गांधी ने बताया कि कंपनी Netflix के साथ भी बातचीत कर रही है। आइए, इस नई सेवा के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस स्टार्टअप कंपनी के DorOS में यूजर्स को 24 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। यह सब्सक्रिप्शन-बेस्ड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Tata Play, Airtel Xstream TV जैसी सेवाओं को चुनौती दे सकता है। इस टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में AI पावर्ड सर्च फीचर भी है, जो यूजर्स को उनके पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्रोग्राम्स को आसानी से खोजने में मदद करेगा।

4K OLED TV भी हुआ लॉन्च
Streambox ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4K QLED TV भी लॉन्च किया है, जो 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के आकार में उपलब्ध होगा। इनमें से 43 इंच वाला मॉडल 1 दिसंबर 2024 से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि बाकी दो मॉडल अगले साल से खरीदे जा सकेंगे। कंपनी ने इन टीवी मॉडलों की कीमत 10,799 रुपये रखी है।
पहले महीने फ्री में मिलेगा एक्सेस
इस TV में 9,999 रुपये का वन टाइम एक्टिवेशन चार्ज और 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन शामिल होगा। खास बात यह है कि पहले महीने के लिए यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके बाद, अगले 12 महीनों के लिए यूजर्स को हर महीने 799 रुपये का मंथली प्लान लेना होगा। इसके बाद, यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान कस्टमाइज करवा सकते हैं।
Source: Abp news
Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर।. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today