
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी महसूस किया गया। झटके काफी देर तक महसूस किए गए। झटका आने के बाद लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल गए।
न्यायिक सेवा में EWS को 10% कोटा देगी नीतीश सरकार
नीतीश कुमार कैबिनेट ने जाति जनगणना रिपोर्ट जारी करने के बाद आज एक और बड़ा फैसला किया है। बिहार सरकार ने न्यायिक सेवा में EWS कोटे के अभ्यर्थियों को 10 फीसदी कोटा देने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सोमवार को जाति जनगणना रिपोर्ट जारी करने के बाद राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है।
न्यूज़क्लिक पर छापेमारी दुर्भावनापूर्ण कार्यवाई: RJD
दिल्ली पुलिस के न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘गांधी जयंती के ठीक बाद इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं हो सकती… जो लोग आप से सवाल पूछें, आपकी भजन मंडली में शामिल न हो उनके साथ यह मानक संचालन प्रक्रिया बन गई है… आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी… कल बिहार की जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आई है, इसके बाद आपकी(BJP) जमीन खिसक रही है इसलिए आपने यह कार्रवाई की।’

न्यूजक्लिक जैसे संस्थानों को कुचला जाएगा: बीजेपी
दिल्ली पुलिस के न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी करने पर बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, ‘न्यूजक्लिक और इन जैसे कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी… चीन हमारे देश को बढ़ते हुए देखना पसंद नहीं करता इसलिए अनेक राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन देश बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा।’
फिजिक्स के नोबेल विनर का नाम आज पता चलेगा
फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा मंगलवार को और केमिस्ट्री के लिए घोषणा बुधवार को की जाएगी। गुरुवार को साहित्य के क्षेत्र के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को होगी। नोबेल प्राइज में 1.1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर यानी लगभग 8 करोड़ रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा। यह रकम 10 दिसंबर को विजेताओं को दी जाएगी।
आज लिस्ट होगा JSW इन्फ्रा का IPO
JSW समूह की कंपनी JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर IPO बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होगी। कंपनी का आईपीओ पिछले हफ्ते आया था। आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 37.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत प्राइस 113-119 रुपये प्रति शेयर था। बीएसई नोटिस के अनुसार, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को तीन अक्टूबर को लिस्ट किया जाएगा। गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे।

विमान क्रैश में भारतीय कारोबारी समेत छह मौतें
जिम्बाब्वे में एक प्राइवेट विमान तकनीकी खराबी के कारण हीरे की एक खदान के पास क्रैश हो गया। हादसे में भारतीय खनन कारोबारी हरपाल रंधावा, उनके बेटे और चार अन्य लोगों समेत छह लोगों की मौत हो गई। गिरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उसमें हवा में विस्फोट हो गया।
source:NBT
Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर।. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, Bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today.