Responsive Menu
Add more content here...

क्यो लगाई जाती है डीटीएच तिरची

Spread the love

Knowledge Story: DTH एंटीना को तिरछा लगाने के पीछे की वजह बहुत ही खास है. यदि इसे तिरछा नहीं लगाएंगे तो ये अपना काम नहीं कर पाएंगे. DTH एंटीना सिग्नल्स कैच करके उसे हमारे टीवी में पिक्चर में कन्वर्ट करता है.

Knowledge Story: आपने अक्सर देखा होगा कि DTH का एंटीना तिरछा लगा होता है. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि DTH का एंटीना हमेशा तिरछा लगाया जाता है. आखिर इसकी क्या वजह है? कई लोग यह सोचते भी नहीं होंगे कि DTH की छतरियों को तिरछा क्यों लगाया जाता है. दरअसल, इन छतरियों को देखकर हमें इनकी इतनी आदत हो चुकी है कि हम सोचते ही नहीं कि ऐसा क्यों होता है? 

खास है वजह

बता दें कि DTH एंटीना को तिरछा लगाने के पीछे की वजह बहुत ही खास है. यदि इसे तिरछा नहीं लगाएंगे तो ये अपना काम नहीं कर पाएंगे. बता दें कि DTH एंटीना सिग्नल्स कैच करके उसे हमारे टीवी में पिक्चर में कन्वर्ट करता है. यदि एंटीना को तिरछा नहीं लगाया जाएगा तो ऐसा नहीं होगा. इसको तिरछा लगाने के पीछे की वजह है इसकी डिजाइन. तिरछा होने की वजह से जब कोई किरण इसके कॉनकेव सरफेस से टकराती है तो ये रिफ्लेक्ट करके वापस नहीं जाती. इसके डिजाइन की वजह से यह किरण फोकस पर केंद्रित होती है. बता दें कि यह फोकस सरफेस के मीडियम से थोड़ी दूरी पर होता है.

सीधा लगाने पर क्या होगा? 

क्या आपने कभी सोचा है कि DTH एंटीना को अगर सीधा लगा दिया जाय तो क्या होगा? अगर हम DTH एंटीना को सीधा लगा देंगे तो किरण इसके कॉनकेव सरफेस से टकराकर रिफ्लेक्ट करके वापस चली जाएगी, जिससे किरण फोकस पर केंद्रित नहीं हो पाएगी. DTH एंटीना ऑफसेट होता है. यानी यह कानकेव सर्फेस से मिलता-जुलता है. यह थोड़ा सा ही अंदर की तरफ मुड़ा होता है. जब इस सर्फेस पर सिग्‍नल टकराते हैं तो एंटीने में लगे फीड हॉर्न पर यह केंद्रित हो जाते हैं. सिग्‍नल्‍स को यही फीड हॉर्न रिसीव करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *