Responsive Menu
Add more content here...

‘लटके-झटके’ स्मृति ईरानी पर बयान को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय पर केस दर्ज, महिला आयोग का भी समन

Spread the love

अजय राय की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर दिए गए लटके-झटके वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है तो…वहीं अब इसे लेकर अजय राय के खिलाफ एक्शन भी शुरू हो गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अजय राय को समन किया है तो वहीं केस भी दर्ज हो गया है

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अजय राय को तलब किया है और वहां मामले भी दर्ज किए गए हैं। वहीं, सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में भी मामले दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्मृति ईरानी को लेकर अजय राय का नाम लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय के बयानों की निंदा करते हुए इसे आपत्तिजनक फैसला बताया है।

रॉबर्ट्सगंज में हुई एफआईआर अजय राय के खिलाफ सोनभद्र जिले में मुकदमा दर्ज हुआ है. स्मृति ईरानी को लेकर अजय राय के बयान को लेकर सोनभद्र जिले की बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने अजय राय के खिलाफ धारा 354 A, 501 और 509 के तहत केस दर्ज किया है.

सोनभद्र में दिया था विवादित बयान गौरतलब है कि अजय राय सोनभद्र में स्मृति ईरानी को लेकर बयान दिया था जिसपर घमासान मच गया. बीजेपी ने अजय राय और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अजय राय ने सोनभद्र में कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं. कांग्रेस नेता अजय राय के इस बयान पर विवाद बढ़ गया. 

बयान पर कायम अजय राय अजय राय के बयान पर विवाद बढ़ा, माफी मांगने की मांगें भी जोर पकड़ने लगीं. अजय राय ने साफ किया कि वे अपने बयान पर कायम हैं. अजय राय ने साफ कहा था कि उन्होंने किसी असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं किया और माफी कत्तई नहीं मांगेंगे. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि जनता अपने प्रतिनिधि को अपने बीच चाहती है. अमेठी में सड़कें टूटी हैं, सारे काम रुके पड़े हैं और आप आकर केवल घूमकर चले जाएंगे. इसे लटके-झटके ही तो कहा जाएगा.

‘लटके-झटके’ स्मृति ईरानी पर बयान को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय पर केस दर्ज, महिला आयोग का भी समन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *