Responsive Menu
Add more content here...

CM पुष्कर धामी की ऐतिहासिक जीत, निर्मला गहतोड़ी को रिकॉर्ड वोटों से हराया

Spread the love

चम्पावत वोट काउंटिंग के लगातार रुझानों में सीएम धामी और भाजपा बड़ी बढ़त बनाए रखकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

चंपावत. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस कुछ ही देर में होने वाला है. लगातार रुझान आ रहे हैं और पहले दौर में करीब 3650 वोटों से आगे चल रहे धामी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 13thराउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी की जीत का ऐलान कर दिया गया. सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी के भाग्य का फैसला आज 3 जून को वोटों की गिनती के साथ हो गया और धामी 55,025 वोटों से जीत गए.

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को यहां 64.14 फीसदी मतदान हुआ था. अपनी बड़ी जीत का दावा कर चुके सीएम धामी चंपावत पहुंच रहे हैं. चंपावत उपचुनाव की मतगणना आज 3 जून की सुबह 8 बजे से शुरू हुई. रुझानों में गहतोड़ी लगातार काफी पीछे दिखाई दीं. पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद तक उनके खाते में 1000 से कम वोट ही थे.

फाइनल आंकड़ा
55025 मतों से जीते पुष्कर धामी
58258 भाजपा को मिले मत
3233 कांग्रेस को मिले मत
कुल मतदान 62898 (पोस्टल मत 1303)

13वां राउंड पूरा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 54121 वोट से जीते
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3141 वोट
भाजपा – 57268
कांग्रेस – 3147
अंतर- 54,12

दसवां राउंड पूरा
पुष्कर धामी 40384 वोट से आगे
कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 2189 वोट अब तक
अब तक खुल चुके 45649 वोट

नौवां राउंड पूरा
मुख्यमंत्री धामी 31966 वोट से आगे
निर्मला गहतोड़ी को 1873 वोट अब तक
अभी तक खुल चुके 38521 वोट

आठवां राउंड पूरा
मुख्यमंत्री 28366 वोट से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 1573 वोट अब तक

सातवां राउंड पूरा
मुख्यमंत्री धामी 25219 वोट से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मिले 1273 वोट
सपा को 232
हिमांशु गडकोटी को अभी तक 221 वोट मिले
160 नोटा

छठा राउंड पूरा
मुख्यमंत्री धामी 22693 वोट से आगे
निर्मला गहतोड़ी को मिलें 1093 वोट
सपा को 212 वोट
हिमांशु गडकोटी को 189 वोट
149 लोगों ने दबाया नोटा

पांचवा राउंड पूरा
मुख्यमंत्री धामी 17100 वोट से आगे
भाजपा को मिले 17904 मत
निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट
सपा को 172 मत
निर्दलीय हिमांशु गडकोटी को 160 मत

चौथा राउंड पूरा
मुख्यमंत्री 12723 वोट से आगे
निर्मला गहतोड़ी को 492 वोट
सपा को 124
हिमांशु गड़कोटी को अभी तक 120 वोट

दूसरा राउंड पूरा
3545 वोट भाजपा
148 वोट कांग्रेस
पुष्कर धामी को 7072 वोट की लीड

पहला राउंड पूरा
बीजेपी – 3856
कांग्रेस 164
सपा -25
निर्दलीय 33
नोटा -15

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गौरलचोड़ वन पंचायत सभागर में काउंटिंग की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी. 12 टेबलों पर 13 राउंड में सभी 151 बूथों में डाले गए वोटों की गिनती. इससे पहले, सभागार में काउंटिंग को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर लेने की बात प्रशासन ने कही. चंपावत के एसडीएम हिमांशु ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी मतगणना प्रक्रिया देखने के लिए बुलाया गया है. एक दिन पहले गुरुवार को डीएम और ज़िला चुनाव अधिकारी भी काउंटिंग केंद्र का जायज़ा लेने पहुंचे थे. Input: News18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *