Responsive Menu
Add more content here...

पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! 4 आतंकियों को कमांडो ने किया ढेर, जानिए अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान

Spread the love

पटना एयरपोर्ट पर अचानक एक विमान को हाइजैक कर लिया गया. विमान के अंदर यात्रियों को चार आतंकी घेरे हुए थे. रनवे पर फिर कमांडो दस्ता रेंगने लगा और विमान तक पहुंचा. चारो आतंकी ढेर कर दिए गए और यात्रियों को मुक्त कराया गया.

Patna Airport News: ये खबर आपको हैरान कर देगी. अचानक पटना एयरपोर्ट पर कमांडो का दस्ता रेंगता हुआ दिखाई दिया. शुक्रवार की शाम को CISF के साथ ही बिहार एटीएस की टीम इधर-उधर भागने लगी और पोजिशन में आ गयी. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सब क्या हो रहा है. शाम करीब पौने पांच बजे एयरपोर्ट के रनवे पर ये नजारा था. सामने एक फ्लाइट थी जिसके बारे में बताया गया कि इसे हाइजैक कर लिया गया है. आतंकियों ने इसे हाइजैक किया है. पूरी तैयारी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकालने की थी. अब पूरी हकीकत आप जान लिजिए आखिर ये सब क्या चल रहा था.

पटना एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल

दरअसल, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल चल रहा था. विमान को अगर आतंकी हाइजैक कर लें तो उस समय परिस्थिति से किस तरह निपटा जाए. और कैसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर लाया जाए इसके लिए रणनीति बनाकर अभ्यास जवान कर रहे थे. पटना एयरपोर्ट पर इस मद्देनजर एक प्रतीकात्मक विमान लगा था. आइसोलेशन पार्किंग बे के पास ये विमान लगा था. जिसे हाइजैक मानकर जवान इसके करीब जाने का प्रयास कर रहे थे.

कमांडो दस्ता रेंगते हुए पहुंचा

शाम 4:50 बजे पटना एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के साथ राज्य एटीएस की टीम भी तेजी से रनवे की ओर दौड़ी. आइसोलेशन पार्किंग बे के पास एक हाइजैक कर लाया गया प्रतीकात्मक विमान लगा था. हाइजैक करने वाले आतंकियों की संख्या चार थी. बता दें कि ये सभी आतंकी नहीं थे बल्कि नकली आतंकी बनकर अभ्यास कर रहे थे. हाइजैक करने वाले चारों आतंकियों को बातचीत में उलझाया गया. उसके बाद कमांडो दस्ता रेंगते हुए उस विमान के पास पहुंच गया और फिर धावा बोल दिया.

चार आतंकी ढेर

चारो अपहर्ताओं को मार गिराया गया. एक्टिंग के तौर पर चारो वहीं ढेर हुए और विमान यात्रियों को मुक्त करा लिया. अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में ड्रिल को अंजाम दिया गया, जिसमें एडीजी विधि व्यवस्था संजय सिंह, एडीजी एटीएस रवींद्र शंकरण, आइजी स्पेशल शाखा सुनील कुमार भी मौजूद रहे.

Source : Prabhat Khabar

Read more – UP पुलिस की टॉप-3 महिला अपराधियों में अतीक-मुख्तार की पत्नियां, पुलिस अब तक खोज नहीं पाई

Are you Looking for Best Software Developer in Ranchi Jharkhand

== INSIGHT INFOSYSTEM ==
Insight Infosystem is a leading ISO certified 9001:2015 IT consultant based in Jamshedpur, Ranchi Jharkhand INDIA.

=== About us===
Insight Infosystem is an ISO 9001:2015 certified company and Trademark in Business Class 42. Insight has completed its 9 years journey in the IT kingdom successfully. we have done more than 5000 projects as individuals or corporate too. Insight is an IT service provider and Software agency with a skilled and competent Staff. Insight laid its foundation in 2013 and work in services i.e, Website Design], Mobile Application Development,] Software development, Digital marketing, Engineering Design Services, Graphic Design Services,] etc…Other than Every segment of Management Billing Software (ERP). Insight stringent plus point is to keep the skilled resources available with the best skills and abilities employed to ride out the best results out of the organization. Being proven infrastructure wise, resource wise and financially developed clients gain the advantages of value-based solutions and services excellent staff and techniques.

=== Our Products and Services ===

Insight Infosystem is a consultant have experience in many different aspects of the development process. Because we are a custom firm, there are no
limits on what projects we can undertake. It is this ability has enabled Insight to accumulate experience in so many diverse areas. A few of these include:

===== Technologies =====

Php,Python ,Laravel,Codignitor,NodeJS,Java,.Net,AngularJS,Kotline,Flutter

===== Our Geographical Presence ==
INSIGHT INFOSYSTEM
Call:0657-3502764,9204107152,9386653122
Insight Infosystem has 2 development center Jamshedpur | Ranchi Jharkhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *