
Hemant Soren Oath News: झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन 7 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
Hemant Soren Oath News: हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. उनके साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने यह खबर दी है. एक दिन पहले ही इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
सरकार बनाने की सारी प्रक्रिया हो चुकी है पूरी : हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन से पत्रकारों ने जब पूछा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा, तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में आपलोगों को बता दिया जाएगा. सरकार बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को कुछ मंत्रियों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.
मंत्रिमंडल में 3 नए चेहरों को मिल सकती है जगह
नई सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन लोगों को मंत्री बनाया जाएगा. चंपाई सोरेन कैबिनेट के सभी पुराने मंत्रियों को हेमंत सोरेन के नए मंत्रिमंडल में भी बरकरार रखा जाएगा या किसी को हटाया भी जा सकता है. चर्चा है कि मंत्रिमंडल में 3 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं.

मीर ने कहा था- कांग्रेस के एक मंत्री का कामकाज संतोषजनक नहीं
कांग्रेस पार्टी के कोटे के एक मंत्री जेल में बंद हैं. उनकी जगह एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. कांग्रेस कोटे के एक मंत्री को बदला भी जाना है. झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने आम चुनाव से पहले ही संकेत दिए थे कि एक मंत्री के कामकाज से पार्टी खुश नहीं है. उसकी जगह किसी और को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, उस मंत्री का नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.
वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं?
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जब तक हेमंत सोरेन पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं ले लेते, तब तक चंपाई सोरेन कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे.
चंपाई सोरेन ने इस्तीफा क्यों दिया?
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. जेल जाने से पहले हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दिया और उनकी जगह चंपाई सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. 5 महीने बाद हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने आरोपों से बरी कर दिया. जेल से रिहा होने के बाद झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. तय हुआ कि हेमंत सोरेन फिर से सरकार की अगुवाई करेंगे. इसलिए चंपाई सोरेन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.
हेमंत सोरेन कब लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ?
हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ ले सकते हैं. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे, ऐसी उम्मीद है. हेमंत सोरेन को झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चंपाई सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा. अब हेमंत सोरेन फिर से सीएम के रूप में शपथ लेंगे. 7 जुलाई को अगर हेमंत सोरेन शपथ लेते हैं, तो वह झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बन जाएंगे. इसके पहले भी 2 बार हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
Source: Prabhatkhabar
Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर।. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today