Responsive Menu
Add more content here...

ICC की वर्ल्डकप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 6 भारतीय:रोहित शर्मा कप्तान; 12 प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिया के 2, पाक का एक भी नहीं

Spread the love

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच अपनी टीम को जिताए। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

वहीं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार चैंपियन बना है।

ICC वर्ल्ड कप 2023 ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’
क्विंटन डी कॉक , रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा और जेराल्ड कूट्जी।

1. क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) (विकेटकीपर)
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ग्रुप स्टेज के दौरान शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने चार शतक बनाए, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 174 रनों की शानदार पारी भी शामिल है।

डी कॉक ने पूरे टूर्नामेंट में 107.02 की स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए। टूर्नामेंट में विकेटकीपर चुने गए डी कॉक ने सबसे ज्यादा 20 डिसमिसल किए हैं।

2. रोहित शर्मा (भारत) (कप्तान)
टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने मेजबान टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में 597 रन बनाए। रोहित इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली टॉप पर हैं।

3. विराट कोहली (भारत)
विराट कोहली ने फाइनल में 54 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने इस वर्ल्ड कप को 765 रन के साथ खत्म किया। वे एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। दूसरे नंबर पर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे।

कोहली टूर्नामेंट की 11 पारियों में से केवल दो बार 50 से ज्यादा का स्कोर पार नहीं कर पाए, बाकी 9 परियों में उन्होंने तीन शतक और 6 अर्धशतक लगाए।

4. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में डेरिल मिचेल की अहम भूमिका रही। उन्होंने नौ पारियों में 69 के औसत और 111.06 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 134 रन की जुझारू पारी खेली।

5. केएल राहुल (भारत)
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल ने 11 मैचों में 452 रन बनाए। इसमें नीदरलैंड के खिलाफ 102 रन और लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी शामिल है। 31 साल के खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में 75.33 की औसत से बल्लेबाजी की, जो टूर्नामेंट के दौरान किसी भी बल्लेबाज के लिए तीसरा बेस्ट है।

6. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 बॉल पर शतक लगा दिया था। जो टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 201 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए।

7. रवींद्र जडेजा (भारत)
भारत के स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट चटकाए और बल्ले से 120 रन बनाए। उनका इकोनॉमी रेट टूर्नामेंट में सबसे बेहतर में से एक रहा, जो प्रति ओवर 4.25 था।

8. जसप्रीत बुमराह (भारत)
बुमराह ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और बेहद किफायती रहे। वे बेस्ट इकोनॉमी रेट में दूसरे नंबर पर रहे। उनसे आगे भारत के ही आर अश्विन हैं। बुमराह ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए।

9. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)
श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 9 मैचों में 21 विकेट लिए। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। उनका इस वर्ल्ड कप का बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/80 रहा, जो भारत के खिलाफ था।

10. एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जम्पा ने 23 विकेट अपने खाते में डाले। जम्पा एक वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। उनसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं।

11. मोहम्मद शमी (भारत)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर रहे। वे शुरुआती चार मैच में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर थे, लेकिन आखिर के सात मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए।

शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे। शमी इस वर्ल्ड कप में 24 विकेट के साथ टॉप पर रहे।

12. जेराल्ड कूट्जी (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी ने आठ मैचों में 20 विकेट लिए। 23 साल के गेंदबाज ने 6.23 की इकोनॉमी के साथ वर्ल्ड कप का समापन किया।

source by: Dainike Bhaskar

Read More : आखिर योगी सरकार को क्यों करना पड़ा ‘हलाल’ बैन, कौन देता है सर्टिफिकेट? जानिए सबकुछ

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *