Responsive Menu
Add more content here...

IND vs ZIM 2nd ODI: शार्दुल ठाकुर के बाद चमके संजू सैमसन, भारत ने जिम्बाब्वे से जीती वनडे सीरीज

Spread the love
India vs Zimwabe: हरारे में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 43 रन बनाकर नाबाद लौटे।

संजू सैमसन की बदौलत भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सीरीज के दूसरे वनडे (IND vs ZIM 2nd ODI) में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। शनिवार को हरारे में खेले गए इस मैच में शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की पारी को 38.1 ओवर में 161 रन पर समेट दिया.इसके बाद 25.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन उसके 5 विकेट गिर गए। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने इनोसेंट कीया की गेंद पर विजयी छक्का लगाया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *