Responsive Menu
Add more content here...

JSSC टीचर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बदली, 26 हजार पद के लिए अब इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई

Spread the love

JSSC Teacher Recruitment 2023: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने टीचर के 26 हजार पद पर आवेदन करने की तारीख में बदलाव किया है. अब इन पद के लिए रजिस्ट्रेशन इस डेट से किए जा सकेंगे.

JSSC Teacher Recruitment 2023 Registration Date Changes: झारखंड में निकले टीचर के 26 हजार से ज्यादा पद से संबंधित जरूरी सूचना साझा की गई है. इसके अंतर्गत झारखंड ट्रेन्ड प्राइमरी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले आवेदन 8 अगस्त से शुरू होने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस तारीख में झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बदलाव किया है और अब एप्लीकेशन लिंक 16 अगस्त 2023 के दिन खुलेगा. यानी कैंडिडेट्स तय तारीख से करीब आठ दिन बाद फॉर्म भर सकेंगे.

इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म

जेएसएससी के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in. ये भी जान लें कि आवेदन 16 अगस्त से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 26001 पद भरे जाएंगे. जेएसएससी टीचर भर्ती के लिए किए गए आवेदनों में सुधार 21 से 23 सितंबर 2023 के बीच में किया जा सकेगा. इतना ही नहीं जेएसएससी ने इस परीक्षा का नाम भी चेंज कर दिया है. पहले ये एग्जाम JPSTAACCE 2023 के नाम से आयोजित हो रहा था जबकि अब ये JPSAACCE 2023 के नाम से आयोजित होगा.

देना होगा इतना शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 50 रुपये तय किया गया है.

TOP RATED SOFTWARE DEVELOPMENT COMPANY IN JHARKHAND :RANCHI ,JAMSHEDPUR

सैलरी कितनी होगी

सेलेक्ट होने पर सैलरी इस प्रकार मिलेगी. क्लास एक से पांच तक के लिए सैलरी 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक है. क्लास 6 से 8 के लिए सैलरी 29, 200 से लेकर 92,300 है.

कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. क्लास 1 से 5 के छात्रों को पढ़ाने के लिए अलग योग्यता चाहिए. उसी प्रकार 6 से 8 के लिए अलग योग्यता की जरूरत होगी. डिटेल जानने के लिए नोटिस देख लें.

आवेदन की तारीख बदलने का नोटिस यहां देखें.

READ MORE: Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में हुई पेशी, जानें ‘सन ऑफ बिहार’ को लेकर अदालती अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *