Responsive Menu
Add more content here...

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में अंतिम सांस ली।

Spread the love
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। महारानी ने 96 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर शाही परिवार के ट्विटर से बताया गया कि महारानी का आज दोपहर बालमोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया। द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बालमोरल में होंगे और कल लंदन लौटेंगे।

बकिंघम पैलेस के गेट पर जमा हुए लोग

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद, शाम 6.30 बजे बकिंघम पैलेस में झंडा आधा झुका हुआ था। महारानी की मौत की खबर मिलते ही बकिंघम पैलेस के गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए तो कुछ रोने लगे. उसी हेलिकॉप्टर ने ऊपर आसमान का चक्कर लगाया।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कंजरवेटिव पार्टी के नेता लिज़ ट्रस को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर स्थित अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर पहुंची थीं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद ट्रस ने कहा, ''बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित है.'' उन्होंने ट्विटर पर कहा, ''महारानी और उनके परिवार को मेरी शुभकामनाएं इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.'

Prince Charles Is Now King, Calls Queen's Death 'Moment Of Greatest Sadness'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *