Responsive Menu
Add more content here...

UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल किया पहला स्थान

Spread the love

UPSC Civil Services Results 2023: यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन्हें देखने के लिए आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

UPSC CSE Result 2023 declared: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट (  UPSC Civil Services Result 2023 ) जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. 

आदित्य के बाद अन्मेश प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे. बता दें कि इस साल कुल 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है, परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे. इससे पहले 9 अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 2 जनवरी से हुई थी.

सीएसई प्री के बाद मुख्य परीक्षा में पास हुए करीब 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी.

कितने बनेंगे IAS और IPS?

बता दें कि कुल 1143 कैंडिंडेट्स में 180 उम्मीदवार आईएएस, 37 उम्मीदवार आईएफएस, 200 उम्मीदवार आईपीएस रैंक पर पोस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा 613 पद सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए, 113 पद ग्रुप बी ऑफिसर्स के भरे जाएंगे. 

ये रही टॉपर्स की लिस्ट (UPSC CSE 2024 Toppers List)

1- आदित्य श्रीवास्तव
2-  अनिमेश प्रधान
3-  डोनुरु अनन्या रेड्डी  
4- पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5-रूहानी
6-सृष्टि डबास
7-अनमोल राठौड़
8-आशीष कुमार
9-नौशीन
10-ऐश्वर्यम प्रजापति
11-कुश मोटवानी
12-अनिकेत शांडिल्य
13- मेधा आनंद
14-शौर्य अरोड़ा
15-कुणाल रस्तोगी
16अयान जैन
17-स्वाति शर्मा
18-वरदाह खान
19-शिवम कुमार
20- आकाश वर्मा

बता दें कि यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. इसके जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, इंडियन पुलिस सर्विसेज, इंडियन फॉरेन सर्विसेज आदि पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. ये परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्री परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है.

source by : ABP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *