
World Cup 2023 & India’s GDP: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने से भारतीय अर्थव्यवस्था में 22 हजार करोड़ रूपए आने की उम्मीद है. होटल इंडस्ट्री से लेकर एविएशन इंडस्ट्री तक को इससे बहुत फायदा होगा.
World Cup 2023 & Indian Economy: वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले के साथ ही क्रिकेट का यह महाकुंभ संपन्न हो जाएगा. यहां टीम इंडिया के हाथ ट्रॉफी आए या न आए लेकिन भारत के आर्थिक विकास को जरूर रफ्तार मिल गई है. ऐसा अनुमान था कि इस पूरे आयोजन से भारत की जीडीपी को कुल 22000 करोड़ का बूस्ट मिलेगा. अब जिस तरह से यह पूरा वर्ल्ड कप गुजरा है, उससे इस अनुमान के सही होने के भी आसार नजर आ रहे हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले ही एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में भारत को वर्ल्ड कप मेजबानी से होने वाले आर्थिक फायदे का विस्तृत ब्यौरा पेश किया गया था. यहां भारत की एविएशन इंडस्ट्री, मीडिया, होटल्स, फूड इंडस्ट्री और डिलिवरी सर्विसेज जैसे कई सेक्टर्स को फायदा होने का जिक्र था.
किस सेक्टर को कितना फायदा?
BOB की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था में वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बिक्री से 1,600 से 2,200 करोड़ रुपए और स्पॉन्सर और टीवी और डिजिटल राइट्स से 10,500 से 12,000 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है. टीवी और डिजिटल राइट्स का अनुबंध लंबे वक्त के लिए होता है लेकिन इनकी नीलामी की कीमत का एक बड़ा वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के कारण ही आता है.
इसके साथ ही टीमों और उनके स्टाफ के ट्रेवल खर्च से 150 से 250 करोड़ रुपए, विदेशी पर्यटकों से 450 से 600 करोड़ रुपए और घरेलू टूरिज्म से 150-250 करोड़ रुपए भारतीय अर्थव्यवस्था में आने की संभावना है. 300 से 500 करोड़ रुपए उन घरेलू क्रिकेट फैंस से भी आने की उम्मीद है, जो मैच देखने के लिए एक जगह से दूसरी जगह अपने वाहनों पर चलते हैं और जगह-जगह रूक कर खाना-पीना करते हैं.
वर्ल्ड कप के दौरान इवेंट मैनजमेंट, वालेंटियर्स और सिक्योरिटी के खर्च को भी शामिल करें तो यह 1,000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. स्पोर्ट्स मर्चेंडाइस की बिक्री से भी 100-200 करोड़ आने हैं. इसके बाद एक सबसे बड़ा हिस्सा रेस्टोरेंट, कैफे पर मैचों की स्क्रीनिंग के दौरान और घर पर मैच देखने वाले क्रिकेट फैंस द्वारा फूड एप से ऑर्डर किए गए खाने-पीने पर आना है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में 4,000 से 5,000 करोड़ रुपए आने की संभावना है. इस तरह एक अनुमान के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय जीडीपी को कुल 18 से 22 हजार करोड़ रुपए का बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
source by: abplive
Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर।. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..
Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today