
World Cup 2023 Qualifiers Team: वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स के लिए टीम की घोषणा की है. इसमें सेलेक्टर्स ने 34 साल के खिलाड़ी को शामिल किया है.
World Cup 2023 Qualifiers West Indies Team: विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है. इससे पहले विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स खेले जाएंगे. इसके लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम शाई होप की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. वेस्टइंडीज के लिए सेलेक्टर्स ने एक 34 साल के खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया है. टीम ने जॉनसन चार्ल्स को मौका दिया है. चार्ल्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

वेस्टइंडीज ने विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स की टीम का उपकप्तान रोवमैन पॉवेल को बनाया है. टीम ने अनुभवी खिलाड़ी जेसन होल्डर को भी मौका दिया है. इनके साथ-साथ रोस्टन जेस, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स भी टीम का हिस्सा हैं. मेयर्स आईपीएल 2023 में अच्छा खेले थे. वे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.
वेस्टइंडीज ने गुडाकेश मोटी की जगह चार्ल्स को मौका दिया है. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं. चार्ल्स ने अब तक 50 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1370 रन बनाए हैं. चार्ल्स इस फॉर्मेट में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 130 रन है. वे 41 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान 971 रन बनाए हैं. चार्ल्स ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

बता दें कि विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स का आगाज 18 जून से होगा. इसका पहला मैच जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच हरारे में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ है. यह मैच भी हरारे में आयोजित होगा.
वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स के लिए वेस्टइंडीज की टीम – शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, जॉनसन चार्ल्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड
Source By : ABP News
Read More : Layoffs Again in 2023: फिर बड़ी छंटनी के फिराक में BYJU’S, जाएगी हजारों लोगों की नौकरियां!
Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ THE INSIGHT TODAY पर . Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, Bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more.