Responsive Menu
Add more content here...

दो कंपनियां खरीदकर अडानी सीमेंट बनी देश में इस क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी, इन्‍फ्रा क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा

Spread the love

अडानी ग्रुप (Adani Group) पिछले साल अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज के नाम से सीमेंट सेक्टर में दाखिल हुआ था. इस डील के बाद अडानी ग्रुप भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट मेकर बन जाएगा. मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि दोनों कंपनियों की संयुक्त उत्पादन क्षमता वर्तमान में 66MT है.

देश की दो बड़ी सीमेंट कंपनियां अंबुजा (Ambuja Cements) और एसीसी (ACC Cements) अब गौतम अडानी की अगुआई वाले अडानी ग्रुप की हो गई हैं. अडानी ग्रुप ने इन दोनों कंपनियों को स्विट्जरलैंड की कंपनी होलसिम (Holcim) से खरीद लिया है. यह डील 10.5 अरब डॉलर यानी करीब 81 हजार करोड़ रुपये में हुई है. अडानी ग्रुप विदेश में स्थित अपनी एक सब्सिडियरी के जरिए यह हिस्सेदारी खरीदेगा. Holcim के पास अपनी सहयोगी के जरिए अंबुजा सीमेंट्स में 63.19 फीसदी और ACC में 54.3 फीसदी हिस्सेदारी (इसमें से 50.05 फीसदी हिस्सेदारी अंबुजा सीमेंट्स के जरिए ली गई है) है.

अडानी ग्रुप और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर व बिल्डिंग मैटेरियल इंडस्ट्री का यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है. अडानी ग्रुप पिछले साल अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज के नाम से सीमेंट सेक्टर में दाखिल हुआ था. इस डील के बाद अडानी ग्रुप भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट मेकर बन जाएगा. ACC की शुरुआत 1 अगस्त 1936 को मुंबई में हुई थी. अंबुजा सीमेंट की स्थापना 1983 में नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश नियोतिया ने की थी. होलसिम कंपनी ने भारत में 17 साल पहले कारोबार शुरू किया था. इसे दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी माना जाता है.

मनीकंट्रोल  की एक रिपोर्ट के अनुसार अंबुजा की वर्तमान उत्पादन क्षमता 31.5 MT सालाना है. यह 7 MT के विस्तार योजना पर काम कर रही है. ACC, अंबुजा सीमेंट की ही सब्सिडियरी है. ACC की वर्तमान उत्पादन क्षमता 34 MT  है और यह वर्तमान में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि दोनों की संयुक्त उत्पादन क्षमता वर्तमान में 66 MT है. चालू विस्तार योजना के पूरे हो जाने पर यह क्षमता 78 MT हो जाएगी.

अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी भारत में सबसे मजबूत ब्रांडों में से हैं, जिनके पास बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर है. दोनों कंपनियों के पास वर्तमान में 23 सीमेंट प्लांट, 14 ग्राइंडिंग स्टेशन्स, 80 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट और पूरे भारत में 50,000 से ज्यादा चैनल पार्टनर हैं. अंबुजा सीमेंट और ACC दोनों ही शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां हैं. शुक्रवार को NSE पर अंबुजा सीमेंट का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 358.30 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह ACC सीमेंट के शेयर शुक्रवार को NSE पर साढ़े 3 फीसदी की गिरावट के साथ 2,102.15 रुपये पर बंद हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *