Responsive Menu
Add more content here...

मस्क के ट्विटर डील होल्ड करते ही CEO पराग अग्रवाल बोले, ‘अब तक कम बोला, लेकिन अब चुप नहीं रहूंगा’

Spread the love

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) में उठापटक जारी है. ट्विटर खरीदने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने 13 मई को ये कह दिया कि फिलहाल ट्विटर खरीदने की डील ‘होल्ड’ पर है. मस्क की इस घोषणा के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने शनिवार को एक लंबा ट्वीट थ्रेड पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ये बताया कि वो आने वाले दिनों में कंपनी के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव कर सकते हैं. 13 मई को पराग ने ट्विटर के दो बड़े अधिकारियों को निकाल दिया गया था.

पराग ने क्या कहा?

शनिवार, 14 मई को ट्विटर के सीईओ ने ट्वीट कर कहा,

“पिछले कुछ हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है. उस समय मेरा ध्यान कंपनी पर था, मैंने सार्वजनिक तौर पर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन अब मैं खुलकर बोलूंगा.”

इसके बाद पराग ने लिखा,

“हमने कल अपनी लीडरशिप टीम और ऑपरेशन में बदलवा किए. लोगों को बदलाव को अपनाने में समय लगता है. और वहीं कुछ लोग ये भी कह ही रहे हैं कि जब हमें खरीदा ही जा रहा है तो, फिर एक ‘लेम डक’ CEO ये बदलाव क्यों कर रहा है. इसका एक ही सिम्पल जवाब है”

“मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही ये डील भी फाइनल हो जाएगी. हमें आने वाले हर हालात के लिए तैयार रहने की जरूरत है. और हमेशा वही करना चाहिए जो ट्विटर के लिए सही हो. हम सिर्फ नाम के लिए ट्विटर में काम नहीं करते, हमें अपने काम पर गर्व हैं.”

इसके आगे पराग ने बड़ी बात लिखी. उन्होंने कहा कि,

“ट्विटर चलाने की जिम्मेदारी मेरी है. ट्विटर को लगातार मजबूत बनाना मेरा काम है. भविष्य में कोई भी कंपनी का हेड बैन जाए, ट्विटर में लगतार इम्प्रूवमेंट होता रहेगा. “

दो अधिकारियों को किया है बाहर

शुक्रवार, 13 मई को पराग अग्रवाल ने मेमो भेजकर दो बड़े अधिकारियों को बाहर निकाल दिया. इनमें Kavyon BeyKpour और Bruce Flack के नाम शामिल हैं. कायवन कंपनी में रिसर्च, डिजाइन और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को लीड करते थे वहीं ब्रूस फाल्क प्रोडक्ट हेड थे. इसबीच, पैटर्निटी लीव पर चल रहे कायवन बेकपोर ने कहा कि उन्हें ट्विटर से हटा दिया गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

इसके साथ ही पराग ने नई कर्मचारियों की भर्ती पर भी रोक लगा दी है. मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर प्रतिबंध लगाने का ट्विटर का निर्णय एक गलती थी और अगर सोशल मीडिया कंपनी का उनका अधिग्रहण सफल होता है तो वह इसे उलट देंगे. Courtesy : Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *