Responsive Menu
Add more content here...

 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार ने दर्ज की जीत, BJP ने दिया था टिकट

Spread the love

Bypoll Results 2023: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने तीन पर जीत हासिल की है. इसमें त्रिपुरी की बॉक्सानगर, धनपुर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट है..

Bypoll Results 2023: झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की धनपुर, बॉक्सानगर, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट शुक्रवार (8 सितंबर) को घोषित कर दिया गया. 

इन सात सीटों में से तीन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक-एक सीट मिली है. इन सात सीट में से एक पर मुस्लिम उम्मीदवार इलेक्शन जीते हैं और वो बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे.  

त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर हुए उपचुनाव में तफ्फजल हुसैन ने बड़ी जीत दर्ज की. तफ्फजल हुसैन को 34 हजार 146 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर पर  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के उम्मीदवार को मिजान हुसैन को 3 हजार 909 मत मिले. तफ्फजल ने मिजान को 30 हजार 237 वोट से हरा दिया. 

सीपीआईएम को लगा झटका
अल्पसंख्यक बहुल बॉक्सानगर सीट पर तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय मोहम्मद सलीम को सिर्फ 181 वोट मिले. वहीं रतन हुसैन को 144 और नोटा (NOTA) का बटन 434 लोगों ने दबाया. सीपीआईएम विधायक समसुल हक के निधन के कारण बॉक्सानगर सीट पर उपचुनाव हुआ था.

धनपुर से भी बीजेपी ने मारी बाजी
त्रिपुरा की दूसरी सीट यानी धनपुर पर हुआ उपचुनाव भी बीजेपी ने जीत लिया है. बिंदू देबनाथ ने यहां 18,871 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. देबनाथ को 30 हजार 17 मत मिले और कौशिक चंद्रा ने 11 हजार 148 वोट हासिल किए. बीजेपी ने सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार धनपुर सीट पर जीत दर्ज की थी.  केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के एमएलए पद से इस्तीफा देने के कारण यहां उपचुनाव हुआ था.

पीएम मोदी का किया जिक्र
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा नें त्रिपुरा की दोनों सीट पर हुए उपचुनाव में जीत पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”त्रिपुरा उपचुनाव में घमंडिया गठबंधन का ना सिर्फ घमंड टूटा है, बल्कि यह उनकी करारी हार है. जनता ने इनके गठबंधन को ठगबंधन साबित कर दिया है. बॉक्सनगर और धनपुर, दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य और घमंडिया गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी लड़ने के बाद भी बीजेपी की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और सर्वमान्य नेतृत्व तथा उनकेसबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को चरितार्थ करता है.” 

त्रिपुरा में अब किसके पास कितनी सीटें?
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 33 हो गयी है. उसकी सहयोगी पार्टी इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPDT) का एक एमएलए है. वहीं टिपरा मोथा के 13, सीपीआईएम के 10 और कांग्रेस के तीन विधायक हैं. 

कहां से कौन चुनाव जीता?
केरल में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने पुथुपल्ली सीट से चुनाव जीता. यूपी की घोसी से समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह, धूपगुढ़ से टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय, उत्तराखंड की बागेश्वर से पार्वती दास और झारखंड की डुमरी से जेएमएम की उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत हासिल की है.

READ MORE: सनातन धर्म पर विवाद के बीच कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- ‘नहीं पता हिंदुत्व का कब हुआ जन्म?’

READ MORE : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ कमेटी में कौन-कौन, जानें उनके बारे में

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more.

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *