Responsive Menu
Add more content here...

जमशेदपुर : ED की टीम ने छवि रंजन की नौकरानी को किया बाहर, बेडरूम में जाने के लिए है Triple Layer Security

Spread the love

झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. इसमें आईएएस छवि रंजन सहित कुछ सीओ और जमीन कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे पहुंची.

रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में झारखंड के समाज कल्याण विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी छवि रंजन के कई आवासों और ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है. झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन के अलावा झारखंड के कई अंचल अधिकारी (सीओ) और जमीन कारोबारी भी शामिल हैं, जिनके यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है. जमशेदपुर के कदमा में स्थित छवि रंजन के फ्लैट पर सुबह करीब 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची.

ईडी की टीम पहुंची तो फ्लैट बंद था

ईडी की टीम के पास ठीक-ठीक लोकेशन नहीं था, इसलिए वहां पहुंचने में टीम को थोड़ा समय लगा. पहले तो टीम ने पास के फ्लैट में दस्तक दी. लोगों ने बताया कि वे यहां नहीं रहते. पास वाला फ्लैट उनका है. ईडी की टीम वहां पहुंची, तो फ्लैट बंद था. इसके बाद ईडी की टीम ने आदित्यपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार को बुलाया और फ्लैट को खुलवाया. यही रिश्तेदार फ्लैट का केयरटेकर भी है. छवि रंजन का यह फ्उलैट कदमा जीपी स्लोप स्थित फ्लैट फर्स्ट फ्लोर में 1ए है. बताया जा रहा है कि रवि रंजन के मास्टर बेडरूम में दाखिल होने के लिए तीन गेट पार करके जाना होता है.

छवि रंजन की दूसरी शादी से माता-पिता थे नाराज

छवि रंजन ने पिछले साल दीपावली के समय पत्नी से तलाक लेने के बाद दूसरी महिला (दूसरी जाति की महिला) से शादी कर ली. इससे उनके माता-पिता बेहद नाराज थे. अंतरजातीय विवाह की वजह से छवि रंजन और उनके माता-पिता का झगड़ा चल रहा था. दो माह पहले ही उनके माता-पिता इस फ्लैट को छोड़कर अन्यत्र चले गये. इसके बाद छवि रंजन ने फ्लैट से सारा सामान खाली कर दिया. 8-10 बैग में सामान भरकर ले गये थे. यह भी कहा जा रहा है कि ईडी की रेड की आशंका उन्हें रही होगी, इसलिए सारा सामान यहां से हटा लिया. बहरहाल, ईडी की टीम इस फ्लैट को खंगालने में जुटी है.

SOURCE: Prabhatkhabar

CNC programming services in Jharkhand | CAD Designer in India | 3D Modeling Services in Jharkhand | 3D Product Design Services in India | Part Drawing Services in Jharkhand | Concept Engineering Services in Jamshedpur Jharkhand | AutoCAD services in Jharkhand | Concept Drawing Services in Jharkhand | Architecture Design services in Jharkhand | Plan Design Services in Jharkhand | Solid works services in Nagpur | Best Engineering services company in India | Structure Drawing Services in Jharkhand | MEP Services in Jharkhand | Piping Design Services in Jharkhand | Machine design services in India | CAD Services in Jharkhand | Mechanical Engineering Services in Jharkhand | Civil Construction Services in Jharkhand | Home Naksha Drawing in Ranchi Jharkhand | Naksha Drawing in Ranchi | Shed Design Services in Jharkhand | Plant Design Services in Jharkhand | Electrical Engineering Services in Jharkhand|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *