Responsive Menu
Add more content here...

Jharkhand Bandh Live: जमशेदपुर में सड़क पर उतरे छात्र, 60-40 नाय चलतो का लगाया नारा

Spread the love

Jharkhand Bandh Live Updates: नियोजन नीति को लेकर झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने आज झारखंड बंद बुलाया है. बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छात्र संगठनों के बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया है.

जमशेदपुर में सड़क पर उतरे छात्र, 60-40 नाय चलतो का लगाया नारा

जमशेदपुर के करनडीह चौक में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने झारखंड के वर्तमान नियोजन नीति 60/40 के विरोध एवं खतियान आधारित नियोजन व स्थानीय नीति मांग को लेकर करनडीह चैक मे धरने पर बैठे. दोनों और सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लगी. दुकानें बंद

दुमका में भी नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने की सड़क जाम

दुमका में भी झारखंड बंद का असर देखने को मिला है. छात्र संगठन नियोजन नीति के विरोध में सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. कहा झारखंड में 60-40 नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.

झारखंड बंद की स्थिति का सिटी एसपी ने लिया जायजा

राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड बंद की स्थिति का सिटी एसपी ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छात्र संगठनों से अनुरोध किये कि जो भी करना है वह शांतिपूर्वक तरीके, लोकतांत्रिक तरीके और संवैधानिक नियम के अंतर्गत ही करें. संवैधानिक अधिकारों की हनन न करें.

साहिबगंज में नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने कराया बाजार बंद

आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक मनोहर मरांडी और आदिवासी छात्रावास के छात्र नायिका शर्मिला टुडू के नेतृत्व में साहिबगंज शहर में बाजार बंद कराया गया है. 60-40 नियोजन नीति के विरोध में शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए साक्षरता चौक को जाम कर दिया गया है. इधर पुलिस जुड़वा वाली पुलिस ने आठ आंदोलनकारी को गिरफ्तार किया है. लेकिन इसी बीच बंद कराने निकले बंद समर्थकों ने थाना से आठ साथी को छुड़ाकर ले गए स्वच्छता चौक पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे इस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार जीरवाड़ी थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात है.

रांची के सभी प्रमुख स्कूल बंद

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने 60: 40 नियोजन नीति को वापस कर झारखंडी हित में नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर आज संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया है. इसे देखते हुए शहर की सभी प्रमुख स्कूलों के प्रबंधन ने संस्थान बंद रखने की घोषणा कर दी है, जबकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 11वीं बोर्ड समेत विवि की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं.

अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस बल तैनात

झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का झारखंड बंद, सड़क पर उतरे छात्र

नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा बुलाये गए झारखंड बंद का असर गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठनों के सदस्य छात्रों के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है. काफी संख्या में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के द्वारा बनाये गए नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है. छात्र शहर के झंडा मैदान के समीप सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन कर रहे है.

रांची बंद कराने में जुटे बंद समर्थक

झारखंड बंद को लेकर सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरकर रांची बंद कराने में जुटे हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची जिला में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, होमगार्ड, टीयर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन को लगाया गया है. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गयी है. वहीं, रांची जिला में 12 से अधिक डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों सह इंस्पेक्टर व थाना में पदस्थापित दारोगा को भी तैनात किया गया है. इनके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे.

नियोजन नीति को लेकर छात्रों का झारखंड बंद आज

झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने आज झारखंड बंद बुलाया है. यूनियन राज्य में चल रही वर्तमान नियोजन नीति का विरोध कर रही है. 1932 आधारित खतियान नीति लागू करने की मांग की जा रही है. बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छात्र संगठनों के बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया है. बंद के दौरान रांची और बोकारो जिला में पुलिस की खास नजर होगी. रांची में 17 अप्रैल से ही झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले छात्रों का जुटान है. वहीं, 18 अप्रैल की शाम को मशाल जुलूस निकाल झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.

Source : Prabhat khabar

Read more – Apple Mumbai Store: देश का पहला एप्पल स्टोर खुला, CEO टिम कुक ने मुंबई में की पहले फ्लैगशिप स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग

Follow us for more : Theinsighttoday News

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ  THE INSIGHT TODAY पर . Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Are you looking for – Best software company in jharkhand , Best software company in BiharBest Billing software company in jamshedpurBest Billing software company in RanchiBest mobile app development company in JamshedpurBest mobile app development company in RanchiBest mobile app development company in Nagpur.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *