Responsive Menu
Add more content here...

सीए के खाते में एक डीएमओ ने डाले थे पैसे, शक- राशि कहीं घूस की तो नहीं

Spread the love

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में ईडी को पता चला है कि एक माइनिंग ऑफिसर ने पूजा के सीए सुमन सिंह के खाते में अॉन लाइन बड़ी राशि ट्रांसफर की थी। यह राशि हाल ही में ट्रांसफर किए गए थे।

अब ईडी इस बात की जांच में जुटी है कि ऑन लाइन ट्रांसफर की गई उक्त राशि, कहीं घूस के रूप में दिए गए पैसे तो नहीं थे। जिन जिलों के खनन पदाधिकारियों से अब तक ईडी ने पूछताछ की है उनमें साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप साह, दुमका के डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला खरसावां के डीएमओ सन्नी कुमार, हजारीबाग के डीएमओ अनिल कुमार, रामगढ़ के डीएमओ नीतेश कुमार गुप्ता और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास शामिल हैं।

बता दें कि 6 मई को जब ईडी ने पूजा सिंघल व उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी, तब सीए सुमन सिंह के पास से कुल 19.31 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। वहीं ईडी गिरफ्तार प्रेम प्रकाश के करीबियों से भी पूछताछ कर सकता है।

विशाल के मोबाइल से मिला 210 जीबी डेटा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को विशाल चौधरी के मोबाइल से 210 जीबी डेटा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है की ईडी ने पिछले दिनों विशाल चौधरी के आवास सहित उसके कार्यालय पर छापेमारी की थी।

जहां से ईडी ने उसके मोबाइल व कई दस्तावेज भी बरामद किए थे। ईडी सूत्रों के अनुसार मोबाइल की जांच में 210 जीबी डेटा मिला है, जिसमें कई आम जानकारियां हैं। इसकी जांच हो रही है। input : Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *