Responsive Menu
Add more content here...

ODI World Cup: वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म, कल से शुरू होंगे क्वालीफायर मुकाबले, 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मैच

Spread the love

World Cup Qualifiers 2023: कल यानी 18 जून से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और श्रीलंका समेत कुल 10 टीमों के बीच सुपर-10 में पहुंचने की जंग होगी.

ODI World Cup 2023 Qualifiers, All You Need Know: फैंस बेसब्री से 2023 वनडे वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. कल यानी 18 जून से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे. यहां जानिए क्वालीफायर राउंड से जुड़ी सभी डिटेल्स. 

भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने सीधे 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. अब बाकी दो स्थानों के लिए 10 दावेदार हैं. इन्हीं 10 टीमों के बीच 18 जून से 09 जुलाई के बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जाएगा. 

10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मैच

आईसीसी 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीयर में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसमें कुल 34 मैच खेले जाएंगे. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप के मुख्य इवेंट के लिए आठ टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया था. अब बाकी दो स्थानों के लिए क्वालीफायर राउंड में 10 टीमें भिड़ेंगी.  इसमें ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई की टीमें शामिल हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को रखा गया है. 

क्या है क्वालीफाइंग राउंड का फॉर्मेट

सबसे पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने-अपने ग्रुप में मौजूद बाकी टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. ग्रुप स्टेज में 27 जून तक, कुल 20 मैच होंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-3 टीमें मिलकर सुपर-6 में जगह बनाएंगी. सुपर-6 के मुकाबलों की शुरुआत 29 जून से होगी. सुपर-6 के चरण में सभी टीमें उन टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगे, जिनके खिलाफ उन्होंने ग्रुप स्टेज में नहीं खेला था. 

यहां से टीमें फाइनल के लिए लड़ाई लड़ेंगी. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 9वां और 10वां स्थान हासिल करेंगी. 

source by : abp news

Read More : Aadhaar-Ration card linkage: Deadline to link these documents extended till September 30, check details

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *