Responsive Menu
Add more content here...

Anti-NEET Bill: ‘अब राज्यपाल की सहमति की कोई जरूरत नहीं’, स्वास्थ्य मंत्री ने पलटवार कर कहा- DMK पूरा करेगी अपना वादा

Spread the love
NEET: डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2021 में सत्ता में आने पर एनईईटी (NEET) को खत्म करने का चुनावी आश्वासन दिया था.

Tamil Nadu Newsतमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने रविवार (13 अगस्त) को राज्य के एनईईटी विरोधी विधेयक पर राज्यपाल आरएन रवि के बयान की आलोचना की. उन्होंने राज्यपाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है.

दरअसल, राज्यपाल आरएन रवि ने शनिवार (12 अगस्त) को कहा था कि नीट (NEET) के खिलाफ तमिलनाडु विधानसभा की तरफ से अपनाए गए विधेयक को कभी मंजूरी नहीं देंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्यपाल की तरफ से लौटाए जाने के बाद राज्य विधानसभा ने नीट के दायरे से तमिलनाडु के लिए छूट की मांग करते हुए विधेयक को फिर से अपनाया था. 

क्या कुछ बोले स्वास्थ्य मंत्री?

स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा, “कोई और विकल्प न होने पर इस बार राज्यपाल ने विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेज दिया. इससे उनका काम खत्म हो गया. उनका नीट से अब कोई लेना-देना नहीं है. उनकी सहमति की भी कोई जरूरत नहीं है. अगर राष्ट्रपति संतुष्ट होती हैं और विधेयक को मंजूरी देती हैं तो मंजूरी की जानकारी राज्यपाल को दे दी जाएगी.

NEET को हटाने का किया था वादा 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक राज्यपाल को आदर्श रूप से राज्य सरकार की कल्याणकारी पहलों का समर्थन करना चाहिए और NEET के खिलाफ डीएमके शासन का रुख जनता की भावना को प्रतिबिंबित करता है. डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2021 में सत्ता में आने पर इसे खत्म करने का चुनावी आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अपना वादा पूरा करेंगे.

Source:abplive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *