Responsive Menu
Add more content here...

नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, मुस्लिमों से कहा था- मैं ससुराल आ रहा हूं, जीजा का स्वागत नहीं करोगे…

Spread the love

Nuh Violence: विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर पथराव होने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी. इसकी आग गुरुग्राम सहित कई आसपास के इलाकों में पहुंच गई थी.

Nuh Violence: हरियाणा पुलिस ने नूंह में हिंसा भड़काने के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार (15 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया. गौ रक्षक बजरंग दल के फरीदाबाद इकाई के प्रमुख बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. 

बजरंगी पर आरोप है कि उसने मेवात के मुस्लिमों से कहा था कि मैं ससुराल आ रहा हूं, अपने जीजा का स्वागत नहीं करोगे क्या? दरअसल विश्व हिंदू परिषद यात्रा पर पथराव होने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी.

बिट्टू बजरंगी ने क्या कहा था?
नूंह में हुई हिंसा वाले दिन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसमें बिट्टू बजरंगी कथित तौर पर कह रहा है, “ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई, फूल माला तैयार रखना, जीजा आ रहे हैं. बिल्कुल 150 गाड़ियां हैं” 

नूंह में हिंसा कब शुरू हुई थी?
विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ के हमले करने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी. बाद में इस हिंसा की आग गुरुग्राम सहित कई आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी. इसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की जान चली गई थी.

हिंसा के बाद स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि आठ अगस्त तक नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी थी. बाद में इसे 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. 

READ MORE: Anti-NEET Bill: ‘अब राज्यपाल की सहमति की कोई जरूरत नहीं’, स्वास्थ्य मंत्री ने पलटवार कर कहा- DMK पूरा करेगी अपना वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *