Responsive Menu
Add more content here...

Wrestlers Protest Live: पहलवानों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बृजभूषण के खिलाफ धरने का छठा दिन

Spread the love

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली पुलिस को 21 अप्रैल को नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों की शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद खिलाड़ियों ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसकी सुनवाई आज यानि 28 अप्रैल को की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में आज पहलवानों की याचिका पर सुनवाई होगी. खिलाड़ियों को न्याय की उम्मीद है.

पीटी उषा के बयान पर बजरंग पुनिया ने पूछा सवाल

पीटी उषा के बयान पर ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, ‘वह हमारी आइकन रही हैं. उसने जो कहा उससे हमें दुख हुआ. मैं उनसे पूछना चाहता हूं- जब उनकी अकादमी को तोड़ा जा रहा था और उन्होंने सोशल मीडिया पर चिंता जताई थी, तो क्या इससे भारत की छवि खराब नहीं हो रही थी?’

पहलवानों के समर्थन में उतरे नीरज चोपड़ा

भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है. नीरज ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर पहनवानों का समर्थन किया है. नीरज ने लिखा, ‘हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.’

तीन सदस्यीय तदर्थ पैनल का हुआ गठन

आईओए ने कुश्ती महासंघ के कामकाज के संचालन के लिये चुनाव होने तक एक तदर्थ समिति का गठन किया है, जिसमें पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा और उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश हैं, जिनका नाम अभी तय नहीं हुआ है.

बृजभूषण सिंह पर लगे हैं बड़े आरोप

धरने पर बैठे स्टार पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों को अब राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है. साथ ही खाप पंचायत के सदस्य भी उनके समर्थन में उतर गये हैं. सभी लगातार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

पीटी उषा के बयान से बजरंग निराश

पीटी उषा के बयान पर बजरंग पूनिया ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा ‘हमें आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से ऐसे कड़े जवाब की अपेक्षा नहीं थी, हमें उम्मीद थी कि वह हमारा साथ देंगी.’

पीटी उषा बोलीं- सड़क पर उतरना अनुशासनहीनता

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहलवानों का सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है. सड़क पर प्रदर्शन करके पहलवान भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का पीटी उषा से ऐसी कड़ी टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी.

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के कहा कि ‘अगर शीर्ष अदालत को लगता है कि सीधे प्राथमिकी दर्ज की जानी है, तो ऐसा किया जा सकता है.’ तुषार मेहता ने कहा, ‘हम प्रथम दृष्टया महसूस करते हैं कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच करने की आवश्यकता थी.’ उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा न बनने दें कि अदालत के कहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

Advertisement.

पहलवानों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों पर महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज किए जाने की मांग कर रहीं सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट पहलवानों के आरोपों को ‘गंभीर’ बताते हुए कहा था कि इस पर विचार करने की जरूरत है.

जांच समिति की रिपोर्ट पर पहलवानों का असहमति

जांच समिति की सदस्य रहीं बबीता फोगाट ने समिति की रिपोर्ट से असहमति जताई है और एक सदस्य पर बदसलूकी के आरोप भी लगाए हैं. वहीं, पहलवान ने राजनीतिक दलों से भी समर्थन मांगा है और उन्हें कई राजनेताओं का समर्थन मिल रहा है. इस बीच बृजभूषण सिंह ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए पूरी ताकत लगाने के संकेत दिए हैं. 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. जनवरी में पहलवानों ने पहली बार कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था. पहलवानों कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से संघ चलाने और कई महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के कामकाज को दूर कर दिया गया और उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए समिति बना दी गई. इस समिति ने पांच अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. इसके बाद पहलवानों ने रविवार (23 अप्रैल) को फिर से दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Source: Prabhatkhabar

Read more – चीन में सख्त सेंसरशिप का नया दौर:कोरोना का डेटा दबाने के बाद अब चीनी सरकार AI का मुंह बंद करने में जुटी

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *