Responsive Menu
Add more content here...

आपकी ट्रेन टिकट पर आपके परिवार का कोई और सदस्य यात्रा कर सकता है?

Spread the love

कई बार ऐसा होता है कि जब आपकी ट्रेन टिकट होती है और मजबूरी में आपकी जगह किसी और परिवारवालों को सफर करना पड़ता है. तो क्या उस स्थिति में आपकी टिकट पर कोई और यात्रा कर सकता है?

रेलवे के नियमों के हिसाब से आप किसी फैमिली मेंबर की टिकट पर या कोई और फैमिली मेंबर आपकी टिकट पर यात्रा कर सकता है. हालांकि, इसके लिए भी एक प्रोसेस का पालन करना होता है.

अगर आप किसी और व्यक्ति की सीट पर यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए रिजर्वेंशन ऑफिस में लिखित अर्जी देनी होगी और अपने कारण के बारे में बताना होगा.

ये प्रोसेस आपको ट्रेन डिपार्चर से 24 घंटे के भीतर करना होगा और आईडी प्रूफ जैसे कई कागज जमा करने होंगे. इसमें उस शख्स के कागज भी जमा करने होंगे, जिन्हें टिकट ट्रांसफर करना है.

आप टिकट ट्रांसफर अपने रिलेशन में किसी को कर सकते हैं, जिसमें मां, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, वाइफ या हस्बैंड शामिल हैं.

ये टिकट ट्रांसफर का प्रोसेस एक बार ही किया जा सकता है यानी आप एक बार ही अपनी टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *