Responsive Menu
Add more content here...

हजारीबाग : गिरिडीह से रांची जा रही बस नदी में गिरी, 7 की मौत; राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख

Spread the love
हजारीबाग बस दुर्घटना समाचार: यह हादसा बस के पत्ती टूटने से हुआ। इससे बस बेकाबू हो गई और नदी में पलट गई। बस में 52 लोग सवार थे।

हजारीबाग बस हादसा : गिरिडीह से रांची जा रही एसी बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस National Highway-100 पर शिवानी नदी में पलट गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं। वहीं, बस में 2-3 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को बस और एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग सिख समुदाय के थे जो अरदास कीर्तन में शामिल होने Ranchi जा रहे थे. इसमें हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के Raju Singh भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद करने लगे. इसके बाद खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

बस का पत्ती टूटने से हुआ हादसा


बताया जा रहा है कि बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. इसी बीच हजारीबाग-बगोदर एनएच-100 पर दारू इलाके में बस नदी में पलट गई. जानकारी के मुताबिक बस का पत्ता टूटने से यह हादसा हुआ है. इससे बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। बस में 52 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

वहीं, बस में फंसे घायलों को गैस कटर की मदद से बस से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस में अभी भी 2-3 लोग फंसे हुए हैं. हादसे में घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


गिरिडीह से रांची जा रही बस नदी में गिरी, 7 की मौत; राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख

source:ABPLive

Best Web Design company in Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *