Responsive Menu
Add more content here...

Tata Memorial Centre में निकली बंपर भर्तियां, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख

Spread the love

TMC Recruitment 2022: टाटा मेमोरियल सेंटर एक ऑटोनॉमस बॉडी है जो डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा फंडेड और कंट्रोल की जाती है. टीएमसी ने एलडीसी, अटेंडेंट, नर्स आदि विभिन्न पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. टाटा मेमोरियल में निकली रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 360 पद पर भर्ती की जाएगी. ये रिक्तियां विज्ञापन संख्या टीएमसी/एडी/108/2022 के अंतर्गत निकली हैं.

वैकेंसी डिटेल

टीएमसी में निकली कुल 360 रिक्तियों का डिटेल इस प्रकार है.

लोअर डिवीजन क्लर्क – 18 पद

अटेंडेंट – 20 पद

ट्रेड हेल्पर – 70 पद

नर्स – ए – 212 पद

नर्स – बी – 30 पद

नर्स – सी – 55 पद

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. इनके बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. मोटे तौर पर लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट जिन्हें एमएस ऑफिस की नॉलेज हो आवेदन कर सकते हैं. ऐसे ही अटेंडेंट और ट्रेड हेल्पर पद के लिए एसएससी या समकक्ष पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं और नर्स के लिए नर्सिंग में डिप्लोमा लिए कैंडिडेट्स जिनके पास काम करने का अनुभव हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी पोस्ट के हिसाब से अलग है. लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए सैलरी 18,000 रुपये है. ट्रेड हेल्पर के लिए भी 18,000 रुपये. नर्स ए, बी,सी के लिए क्रमश: 44,900, 47,600 और 53,100 रुपये सैलरी तय की गई है.

ये भी जान लें कि इन पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके लिए आपको टीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – tmc.gov.in.

Read More: Tata Memorial Centre में निकली बंपर भर्तियां, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *