Responsive Menu
Add more content here...

झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति

Spread the love

झारखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मई महीने में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिलों ने आरक्षण रोस्टर के साथ विभाग को अधियाचना भेजी है. अब नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.

झारखंड में अगले माह से करीब 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप शिक्षक नियुक्ति में 10 फीसदी आरक्षण के साथ रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) को आरक्षण दिया गया है. विभाग की ओर से मिले निर्देश के आलोक में जिलों ने आरक्षण रोस्टर क्लियर करते हुए 25,996 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना शिक्षा विभाग को भेज दी है. अब विभाग नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजेगा.

नियुक्ति के लिए क्लियर किया गया आरक्षण रोस्टर

मालूम हो कि राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) के 50 हजार पद सृजित किये गये हैं. इनमें कक्षा एक से पांच के लिए 20,825 और कक्षा छह से आठ के लिए 29,175 पद शामिल थे. विभाग ने जिलोंं को कुल 50 हजार पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लियर करने को कहा था. साथ ही 25,996 पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लियर करते हुए नियुक्ति की अधियाचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे. पिछले सात माह में यह दूसरा अवसर है, जब नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर किया गया है. इससे पहले सितंबर 2022 में भी जिलों को निर्देश दिया गया था. जिलों ने आरक्षण रोस्टर क्लियर कर नियुक्ति की अधियाचना विभाग को भेजी थी, पर उसमें इडब्लूएस आरक्षण का प्रावधान नहीं था. इस कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी.

आधे पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित

26 हजार पद में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे. 26 हजार में से 13 हजार पद पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि शेष 13 हजार पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे. सीधी नियुक्ति के 13 हजार पद में से राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के अनुरूप 60 फीसदी पद आरक्षित होंगे. ऐसे में कुल 26 हजार में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लेगा परीक्षा

प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति नहीं होगी. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 50 हजार पद में से 25996 पद के लिए होनेवाली परीक्षा में वर्ष 2013 व 2016 में जेटेट पास परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जिलावार पदों की स्थिति

जिला : कक्षा एक से पांच : कक्षा छह से आठ

बोकारो : 470 : 498

चतरा : 958 : 779

देवघर : 627 : 725

धनबाद : 517 : 588

दुमका : 730 : 932

गढ़वा : 441 : 521

गिरिडीह : 977 : 1361

गोड्डा : 464 : 597

गुमला : 409 : 630

हजारीबाग : 436 : 548

जामताड़ा : 333 : 476

खूंटी : 252 : 323

ads.

जिला : कक्षा एक से पांच : कक्षा छह से आठ

कोडरमा : 213 : 316

लातेहार : 341 : 469

लोहरदगा : 168 : 232

पाकुड़ : 308 : 409

पलामू : 795 : 1608

पश्चिमी सिंहभूम : 637 : 735

पूर्वी सिंहभूम : 479 : 630

रामगढ़ : 188 : 232

रांची : 617 : 818

साहिबगंज : 392 : 523

सरायकेला-खरसांवा : 457 : 704

सिमडेगा : 246 : 347

Source: Prabhat Khabar

Read more – आंध्र प्रदेश में नौ स्कूली छात्रों ने की आत्महत्या, रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे के भीतर दी जान

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *