Responsive Menu
Add more content here...

Carry Minati Birthday: पढ़ाई में जीरो मगर यूट्यूब से कमाई कर बने करोड़पति, फिल्मों में भी हो चुकी यंग सेंसेशन कैरी मिनाटी की एंट्री

Spread the love

Carry Minati: यूट्यूब से कामयाबी हासिल करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसने इस प्लेटफॉर्म पर अपना अलग ही अंदाज दिखाया। बात हो रही है कैरी मिनाटी की, जिनका आज बर्थडे है.

Carry Minati Unknown Facts: 12 जून 1999 के दिन हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे कैरी मिनाटी भले ही आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. महज 24 साल के कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है, जिन्होंने यूट्यूब पर अलग ही अंदाज पेश किया और जमकर नाम कमाया. हालांकि, इन सभी चीजों के चक्कर में वह पढ़ाई नहीं कर पाए. आज की तारीख में यूट्यूब पर कैरी मिनाटी के 38.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वह हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको अजय नागर की जिंदगी से रूबरू कराते हैं. साथ ही, बताते हैं कि कैसे पढ़ाई छोड़ने के बाद भी फरीदाबाद में रहने वाला यह लड़का पूरे देश में छा गया. उसने न सिर्फ अपना नाम रोशन किया, बल्कि पैसा भी जमकर कूटा. आखिर यह सब कैसे हुआ, आइए जानते हैं…

खेल-खेल में बनाया था पहला यूट्यूब चैनल

फरीदाबाद के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजय नागर ने यूट्यूब से इतनी कामयाबी मिलने के बारे में कभी नहीं सोचा था. दरअसल, इस लड़के का मन पढ़ाई में नहीं लगता था, लेकिन वीडियो गेम्स और फुटबॉल का दीवाना था. महज 11 साल की उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर एक चैनल Stealthfearzz नाम से बनाया और वीडियो गेम्स और फुटबॉल ट्रिक्स के वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचने को अपना मकसद बनाया. उस वक्त यूट्यूब वीडियो के प्रति लोगों का ज्यादा रुझान नहीं था. ऐसे में अजय को खास फायदा नहीं मिला. हालांकि, वीडियो गेम्स के प्रति अजय की दीवानगी बढ़ती चली गई और 15 साल की उम्र में उन्होंने दूसरा चैनल Addicted A1 नाम से बनाया, जिस पर वह काउंटर स्ट्राइक गेम्स खेलने और कमेंट्री करने के वीडियो पोस्ट करते रहे. 

रोस्टिंग ने दिया कामयाबी का हथियार

अजय अपने वीडियो में सनी देओल और ऋतिक रोशन की आवाज में मिमिक्री करते थे. लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया. इस वक्त अजय ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम Addicted A1 से बदलकर CarryDeol कर दिया था. वहीं, साल 2015 में जब AIB का रोस्टिंग विवाद चर्चा में आया तो अजय ने यह तरीका अपना लिया और कुछ खास लोगों की रोस्टिंग शुरू कर दी. दरअसल, रोस्टिंग का मतलब होता है कि किसी भी की बखिया उधेड़ना. हालांकि, उससे भी अजय को खास फायदा नहीं हुआ. 

चैनल का नाम बदलते ही पलटी किस्मत

साल 2016 के दौरान अजय ने बिना कुछ सोचे-समझे अपने यूट्यूब चैनल का नाम CarryDeol से बदलकर CarryMinati कर दिया. नाम बदलते ही अजय की किस्मत भी बदल गई. उन्होंने सबसे पहले मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया. इस वीडियो पर अजय जमकर ट्रोल हुए, लेकिन उनके सब्सक्राइबर्स भी तूफानी अंदाज में बढ़ते चले गए. दरअसल, अजय नागर के दिल्ली वाले अंदाज और बोलने के ठेठ तरीके को लोगों ने काफी पसंद किया. यही वजह रही कि साल 2019 में टाइम मैगजीन ने उन्हें नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स 2019 करार दिया. अब अजय नागर कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर हो गए थे. 

कमाई पर नहीं होगा यकीन

अब हम आपको कैरी मिनाटी की कमाई से रूबरू करा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैरी मिनाटी की सालाना इनकम कई कंपनियों के बड़े सीईओ से ज्यादा है. वह अपने यूट्यूब वीडियो की मदद से हर महीने 25-30 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी सालाना इनकम 3-4 करोड़ रुपये है. उनकी नेटवर्थ करीब 35 करोड़ रुपये है. कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर के पास दो रेंज रोवर भी हैं. अपने गाने यलगार से धूम मचाने के बाद कैरी मिनाटी रनवे 34, द बिग बुल और मेडे आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Source by : ABP News

Read More : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच, देखें विश्व कप 2023 का क्या हो सकता है पूरा शेड्यूल

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more..

Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *