Responsive Menu
Add more content here...

AR Rahman Birthday: एआर रहमान क्यों बने हिंदू से मुसलमान? जानिए म्यूजिक कंपोजर की इस्लाम कबूल करने की असली वजह

Spread the love

A R Rahman Birthday: फेमस म्यूजिशियन एआर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर अपना मुस्लिम नाम रख लिया. जानिए इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी.

AR Rahman Birthday: दुनियाभर में मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) अपने रुहानी संगीत की वजह से लोगों को दिलों में बसते हैं. उनके गाने और म्यूजिक जेहन को एक अलग ही सुकून देते हैं. एआर रहमान अपने धर्मांतरण को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था. म्यूजिशियन हर साल 6 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर उनके धर्म बदलने के पीछे की दिलचस्प कहानी आपको बताते हैं. 

23 की उम्र में हिंदू से मुसलमान बन गए थे एआर रहमान
एआर रहमान असल में हिंदू परिवार से हैं. उनका असली नाम दिलीप कुमार है, लेकिन उन्होंने साल 1989 में महज 23 साल की उम्र में इस्लाम कबूल किया था. इसके बाद उन्होंने अपने नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान (अल्लाह रक्खा रहमान) रख लिया. उनका कहना है कि उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीके से जीवन जीना और मानवीयता है. साल 2000 में बीबीसी टॉक शो में बातचीत के दौरान एआर रहमान ने बताया कि किस वजह से उन्होंने इस्लाम को अपनाया. 

किस वजह से बदला अपना धर्म?
रहमान ने बताया कि एक सूफी थे जो उनके कैंसर से जूझ रहे पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज कर रहे थे. जब एआर रहमान अपने परिवार के साथ कुछ सालों बाद फिर से सूफी से फिर मिले, तो उनकी बातों से एआर रहमान इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा, ‘एक सूफी थे जो पिता के निधन से पहले अंतिम दिनों में उनका इलाज कर रहे थे. 7-8 साल बाद जब हम उनसे मिले तभी हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, जिससे हमें बहुत शांति मिली.’

हीं पसंद था अपना असली नाम
एआर रहमान: द स्प्रिट ऑफ म्यूजिक के अनुसार, म्यूजिशियन को अपना नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था. उनका कहना था कि उनका नाम उनकी इमेज से मैच नहीं करता था. एआर रहमान ने ये भी खुलासा किया था धर्म बदलने से पहले एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें मुस्लिम नाम का सुझाव दिया था.

ज्योतिषी ने दिलीप कुमार को बना दिया एआर रहमान
एआर रहमान (AR Rahman) ने बताया कि उनकी मां बहन की शादी कराना चाहती थीं. इस वजह से वह बहन की कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास पहुंचीं. उस समय एआर रहमान भी अपना नाम बदलना चाहते थे. जब उन्होंने ज्योतिषी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम दो नाम बताए. उन्हें रहमान नाम तुरंत पसंद आ गया. एआर रहमान के मुताबिक, एक हिंदू ज्योतिषी था जिसने उन्हें मुस्लिम नाम दिया. इसके बाद उन्होंने मां के कहने पर अपने नाम में अल्लाह रक्खा जोड़कर अपना नाम अल्ला रक्खा रहमान (एआर रहमान) रख लिया.

source by: ABP News

ये भी पढ़ें : हम चीन से आगे हैं, अब अमेरिका को पीछे छोड़ने की बारी, आनंद महिंद्रा के ट्वीट ने मचाया धमाल 

Read the latest and breaking Hindi news | English News on अब पाएं सबसे निष्पक्ष, विश्वसनीय और तेज खबरें, सिर्फ WWW.THEINSIGHTTODAY.COM पर. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Read Latest News on your Mobile app so Download Mobile app The Insight Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *