Responsive Menu
Add more content here...

Pappu Yadav के ऑफिस में छापेमारी, एक साथ पहुंची पुलिस अफसरों की फौज, जानें पूरा मामला

Spread the love

Pappu Yadav: बिहार की पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीपीओ पप्पू यादव के कार्यालय में पहुंचे थे। इसकी जानकारी जैसे ही प्रत्याशी पप्पू यादव को मिली, वो कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों से सवाल-जवाब के दौरान पप्पू यादव ऑर्डर दिखाने की बात कहते रहे।

पूर्णिया: निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की। बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर एसडीपीओ पहुंचे थे। घटना की जानकारी जब निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को मिली तो तुरंत वो चुनाव कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से पूछा कि आप किसके आदेश पर यहां आए हैं? इसके बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे, इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पहुंच गई। उनकी जान का खतरा है, जिस दिन वो कांग्रेस जॉइन किए थे, उसी दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।

गाड़ियों की जांच करने आए थे- एसडीपीओ

पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना परमिशन की प्रचार गाड़ी सजाई जा रही है। इसकी जांच करने आए थे। जांच की जा रही है कि इस गाड़ी का परमिशन है या नहीं। पप्पू यादव ने पत्रकारों कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई हो रही है। उनके कार्यालय के पास कार्यकर्ता प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे। इस गाड़ी समेत कुल पांच गाड़ियों की परमिशन के लिए आवेदन दिया गया था। ये गाड़ी कहीं रोड पर नहीं खड़ी थी। तभी पुलिस उनके कार्यालय पहुंच गई।

पप्पू यादव ने परेशान करने का लगाया आरोप

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘कितना नीचे गिरेगी सरकार। पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया।’

ये भी पढ़ें : विदेश दौरे में जमकर उड़ाया पैसा, ऑडिट में पकड़ाया, 3 IAS अधिकारियों ने तो हद कर दी

पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी बिना परमिशन की गाड़ियों को प्रचार के लिए पप्पू यादव के ऑफिस में सजाया जा रहा है। इसी की पड़ताल करने भारी संख्या में पुलिस लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार पहुंचे थे। पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले भी वो पूर्णिया से सांसद रह चुके हैं और पप्पू यादव पूर्णिया के ही रहने वाले हैं। पप्पू यादव के मैदान में डट जाने से आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती की परेशानियां बढ़ गई है।
रिपोर्ट- चंद्रजीत कुमार

source by : NBT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *